मुख्यपृष्ठ उन लोगो के ज्यादा नजदीक रहे जो जीवन में सफल हैं Sumi -फ़रवरी 08, 2024 0 जिस दिन आप ये सोचना छोड़ देंगे की लोग क्या कहेंगे और बिना डरे अपने फैसले लेंगे उस दिन आप अपनी लाइफ के सीईओ बन जाएँगेलाइफ मे पॉजिटिव रहने के लिए नेगेटिव लोगो से दूर रहेआज का ब्लॉग मैं कल के टॉपिक से शुरू करुँगी कल हमने ,जीवन को कैसे ख़ुशी से जी सकते हैं इस विषय में बात करी थी | हमे हमेशा वर्तमान में जीना चाहिए जब भी कोई ख़ुशी का मौका मिले तो सब कुछ भूल कर उस पल में जीना चाहिए | ख़ुशी के पल बार बार नहीं आते जीवन को भरपूर जीए | बीता हुआ समए वापस नहीं आता हम मन मे करवाहट लेकर बैठे रह जाते हैं और समय पंख लगा कर उड़ जाता हैं | अपने जीवन के आप स्वयवं सी.ई.ओ हैं ,अपने जीवन को कैसे चलाना हैं ये आपका फ़ैसला होना चाहिए | जो चीज़े आपको दुःख देती है उनसे आपको दूर रहना चाहिए कोशिश करिए की उन लोगो के ज्यादा नजदीक रहे जो जीवन में सफल हैं | उनसे जानने की कोशिश करिए की उन्होंने सफलता कैसे प्राप्त की कितनी मुसीबत और परेशानियों के बाद उनको ये सफलता मिली | जैसे -जैसे आप उन्हें जानने लगेंगे वैसे- वैसे आपके जीवन के प्रति विचार बदल जाएँगे | आपको पता चलेगा की हम जीवन को सिर्फ काट रहे थे जीने के लिए और खुशिया पाने के लिए तो बहुत ज़्यादा पॉजिटिव रहना पड़ता हैं खुद को समझना पड़ता हैं | लाइफ मे पॉजिटिव रहने के लिए नेगेटिव लोगो से दूर रहे ये लोग सिर्फ आपको पीछे खीचेंगे| ये वो लोग हैं जो ना तो स्वयं कुछ करते हैं और ना ही किसी दूसरे को करते देख सकते हैं | अब फैसला आपके हाथ हैं | Facebook Twitter